PM Modi को 91 बार कांग्रेस नेताओ ने बोले अपशब्द, Congress President खड़गे ने अब पीएम मोदी को बोला जहरीला सांप

Mallikarjun Kharge On PM Modi: कांग्रेस के नेताओ का पीएम मोदी पर विवादित बयान देना, हर बार नए विवाद को जन्म देता है। अब फिर से एक बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कालाबुरागी में रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) जहरीले सांप की तरह है, आप सोचेंगे कि ये जहर है या नहीं, यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी. अब उन्होंने कहा कि मैं निजी टिप्पणी नहीं करता, मैंने बीजेपी (BJP) को सांप जैसा बताया. मेरा बयान उनकी विचारधारा के संदर्भ में था.

खुलासा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था, मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा ‘सांप की तरह’ है. मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से ये कभी नहीं कहा, मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और अगर आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है.

आइए अब आपको कांग्रेस नेताओ की तरफ से पीएम मोदी पर दिए गए विवादित बयानों की टाइम लाइन बताते है.  

अपशब्द नंबर-91: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने PM मोदी पर विवादित बयान- 13/03/2023

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मोदी को खत्म करने की बात करो। मोदी रहा तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मोदी खत्म हो गया तो हिंदुस्तान बच जाएगा। मोदी देश को बेच रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पता ही नहीं है कि देशभक्ति का मतलब क्या है। भैंस को मार दिया जाए तो जुएं तो खुद ही मर जाती है, ठीक इसी तरह अगर बीजेपी को मार दो अडानी इनके साथ ही मर जाएगा। अरे भाई वह पुलवामा कैसे हो गया, उसकी इंक्वायरी करवाओ, आज तक जवानों का पता नहीं चला कि वह कैसे शहीद हो गए। कहीं इलेक्शन लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं कर दिया।

अपशब्द नंबर-90: जयराम रमेश ने की हिटलर-स्टालिन से तुलना- 11/03/2023

सोनिया और राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का जिक्र करते हुए लिखा कि पीएम को अपने नाम के स्टेडियम के चारों और घूमते देख ऐसे नेताओं की लिस्ट याद आती है, जिन्होंने अपने जीवनकाल के दौरान स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जोसेफ स्टालिन, हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन से की।

अपशब्द नंबर-89: उदित राज ने कहा मोदी तेरी कब्र खुदेगी- 25/02/2023

कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया – मोदी जी आपकी राजनैतिक कब्र न खुदी तो देश की ख़ुद जायेगी।दो में एक होना है। LIC का क़रीब 50000 करोड़ डूब रहा है , इसकी कब्र मोदी जी के दोस्त अड़ानी ही ने तो खोदा। LIC की क़ब्र बचाने के लिए मोदी जी आपकी खुदना ज़रूरी है ।

अपशब्द नंबर-88: रणदीप सुरजेवाला के साथ नेताओं ने नारे लगाए मोदी तेरी कब्र खुदेगी – 23/02/2023

पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर रणदीप सुरजेवाला के साथ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए।

अपशब्द नंबर-87: पवन खेड़ा ने मोदी जी के पिता जी का अपमान किया – 20/02/2023

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिवंगत पिताजी को लेकर अपमानजनक बयान दिया। कहा – जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ सॉरी दामोदरदास मोदी को क्या प्रॉब्लम है? ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है? नाम भले ही दामोदरदास है लेकिन काम गौतम दास का करते हैं।’

अपशब्द नंबर-86: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को तानाशाह कहा – 08/01/2023

कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हर बात के लिए मोदी-मोदी…लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। लोकतंत्र में अगर एक व्यक्ति को आप को भगवान बनाते हैं, तो फिर लोकतंत्र नहीं रह जाता। यह कदम तानाशाही की ओर ले जाता है। अगर आप एकजुट नहीं हैं, हर कोई आपको बांटकर राज करने वाला सिद्धांत आपके ऊपर लागू करेगा, जैसा अंग्रेजों ने किया था और अब मोदी कर रहे हैं।

अपशब्द नंबर-85: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी को चूहा बताया – 19/12/2022

राजस्थान के अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने मोदी की तुलना चूहे से करते हुए कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है। वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं।

अपशब्द नंबर-84- वीएस उग्रप्पा ने बताया मॉडर्न भस्मासुर- 02/12/2022

कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व सांसद वीएस उग्रप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना भस्मासुर से की। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मोदी मॉडर्न भस्मासुर जैसे हैं। सरकार गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देने में नाकाम है।

अपशब्द नंबर-83 मल्लिकार्जुन खड़गे ने की रावण से तुलना – 28/11/2022

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की तुलना रावण से कर डाली। कहा क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? वह हर चुनाव में चेहरा दिखाने आ जाते हैं। क्या आपके रावण की तरह सौ मुख हैं।

अपशब्द नंबर-82 – दिग्विजय सिंह ने बताया रावण – 17/11/2022

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात की अस्मिता थी ही नहीं गुजरात का उद्योग व्यवसाय था ही नहीं। नरेंद्र मोदी जी ये अहम और अहंकार रावण का भी नहीं रहा आपका भी नहीं रहेगा।

अपशब्द नंबर-81 – मधुसूदन मिस्त्री ने कहा औकात दिखा देंगे – 12/11/2022

कांग्रेस के सीनियर लीडर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को औकात दिखा देंगे।

अपशब्द नंबर-80 – अलका लांबा ने कहा नालायक – 12/07/2022

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी को नालायक कहा। एक मीम प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड बनाकर ट्वीट करते हुए अलका ने लिखा, “नालायक को कितनी बार कहा था- जुमले-बाजी छोड़ थोड़ी मेहनत कर ले- पर यह किसी एक सुने तब ना– फेल तो होना ही था।” इतना ही नहीं लांबा ने सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। लांबा ने लिखा है कि “उपर से अब ये भी-इसे तो झोला देकर घर से निकाल ही देना चाहिए।”

अपशब्द नंबर – 79 – सुबोधकांत सहाय ने कहा हिटलर की मौत मरेगा – 20/06/2022

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहायन ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कहा कि अगर प्रधानमंत्री हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह हिटलर की मौत मरेंगे।

अपशब्द नंबर – 78 – शेख हुसैन ने पीएम मोदी को कुत्ते की मौत मारने की दी धमकी – 13/06/2022

नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष शेख हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी। हुसैन ने कहा, “जैसे कुत्ते की मौत होती है, वैसे ही नरेन्द्र मोदी की मौत होगी।” जब हुसैन देश के प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक बयान दे रहे थे उस वक्त कांग्रेस के कुछ नेता ताली बजा रहे थे।

अपशब्द नंबर- 77 – 7 मार्च को चुनाव के दिन मोदी को जमीन में गाड़ देंगे – 04/02/2022

कांग्रेस नेता और वाराणसी की पिंडरा के प्रत्याशी अजय राय ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बोरी में नमक भर के तैयार रखिये आप सभी, योगी और मोदी को 7 मार्च को उसी बोरी में डाल कर जमीन के अंदर गाड़ देंगे। नमक का सही उपयोग यही है।

अपशब्द नंबर- 76 – मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं – 16/01/2022

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने 16 जनवरी को भंडारा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं।”

अपशब्द नंबर- 75 – राक्षस से की प्रधानमंत्री मोदी की तुलना – 14/12/2021

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे।

अपशब्द नंबर- 74 – प्रधानमंत्री मोदी को बताया अंगूठा छाप – 18/10/2021

कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कन्‍नड़ भाषा में किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘कांग्रेस ने स्‍कूल बनाए, लेकिन मोदी कभी पढ़ने नहीं गए। कांग्रेस ने वयस्‍कों के सीखने के लिए भी एक योजना बनाई, लेकिन यहां भी मोदी नहीं सीख सके। जिन लोगों ने भीख मांगने पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसे चुना, उन्होंने आज लोगों को भीख मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। #अंगूठाछाप मोदी के कारण देश भुगत झेल रहा है।’

अपशब्द नंबर- 73 – रणदीप सुरजेवाला ने मोदी को बताया सबसे क्रूर प्रधानमंत्री – 22/12/2020

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि सूट-बूट वाले फकीर की आंखें कब खुलेंगी? मोदी जी, आप इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। आपकी सरकार के हाथ अन्नदाताओं के खून से सने हैं। ज़रा भी नैतिकता बची है तो तीनों काले कानून वापस लीजिए।

अपशब्द नंबर- 72 – रणदीप सुरजेवाला ने की बंदर से तुलना – 17/09/2020

रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना बंदर से करते हुए कहा- अबकी बार-बंदर के हाथ में उस्तरा सरकार।

अपशब्द नंबर- 71 – गौरव पांधी ने की आसाराम और राम रहीम से तुलना – 26/08/2020

प्रधानमंत्री मोदी की मोर के साथ तस्वीर सामने आने के बाद कांग्रेसी नेता गौरव पांधी ने अपनी कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नए लुक की तुलना आसाराम और गुरमीत राम रहीम से की।

अपशब्द नंबर- 70 – गौरव वल्लभ ने की रंगा-बिल्ला से तुलना – 18/07/2020

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक टीवी डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलना कुख्यात अपराधी रंगा-बिल्ला से की।

अपशब्द नंबर- 69 – नंद कुमार बघेल ने कहा दुष्ट – 15/04/2020

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को दुष्ट कहा। कहा कि राम से अधिक दुष्ट हैं प्रधानमंत्री मोदी। उन्होंने लॉकडाउन-2 का उल्लंघन करने की भी धमकी दी। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।

अपशब्द नंबर- 68 – पी एल पुनिया ने की गोडसे से तुलना – 13/02/2020

पीएल पुनिया ने कहा कि मोदी और गोडसे में एक समानता है। दोनों सिर झुकाकर हमला करने वाले हैं। पीएम मोदी जब पहली बार संसद पहुंचे थे तो सीढ़ी को नमन किया था। फिर देश की व्यवस्था पर लगातार हमला कर रहे हैं। उ नाथूराम ने भी गांधी की हत्या करने से पहले उन्हें नमन किया था। दोनों एक ही संस्कृति के हैं।

अपशब्द नंबर- 67 – अधीर रंजन चौधरी ने कहा ये देश मोदी-शाह के बाप का नहीं – 16/01/2020

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बशीरहाट में एक जनसभा में कहा- ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है, आज मैं कहना चाहता हूं कि हां, मैं पाकिस्तानी हूं। आप जो करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं … ये देश नरेन्द्र मोदी, अमित शाह के बाप का नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है।

अपशब्द नंबर- 66 – पीएम मोदी को नीच बताने वाले अय्यर ने अब कहा कातिल – 14/01/2020

दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों के समर्थन में पहुंचे मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जो भी कुर्बानी देनी है उसके लिए मैं भी तैयार हूं अब देखो कि किसका हाथ मजबूत है हमारा या वो कातिल का।

अपशब्द नंबर- 65 – कमलनाथ ने बाप-दादा को लेकर की अभद्र टिप्पणी – 09/01/2020

मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी एक नाम बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। आप अपने रिश्तेदार का तो बता दीजिए, अपना नाम तो छोड़िए, बाप-दादाओं का नाम तो छोड़िए, किसी का तो नाम बता दें।

अपशब्द नंबर- 64 – तरुण गोगोई ने हिंदू जिन्ना कहा – 07/01/2020

कांग्रेसी नेता तरुण गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को धर्म के आधार पर मोहम्मद अली जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत का पालन कर रहे हैं और भारत के हिंदू जिन्ना के रूप में उभरे हैं।

अपशब्द नंबर- 63 – दिग्विजय सिंह ने की जनरल डायर से तुलना – 18/12/2019

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना जनरल डायर से की। कहा कि देश के मुसलमानों को नरेन्द्र मोदी पर भरोसा नहीं हैं। ये लोग अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति पर देश पर राज करना चाहते हैं।

अपशब्द नंबर-62 – सुबोध कांत सहाय ने मदारी और मोतियाबिंद का मरीज कहा – 27/11/2019

धनबाद में कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री मोदी को मदारी और मुख्यमंत्री रघुबर दास को जमूरा कह कर संबोधित किया। इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मोतियाबिंद का मरीज करार दिया और कहा कि उन्हें रघुबर दास में ही विकास नजर आ रहा है, जबकि ये जलालत की सरकार है।

अपशब्द नंबर-61 – राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भोंपू और जेबकतरा कहा – 15/10/2019

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को कुछ उद्योगपतियों का ‘भोंपू’ कहा। कहा कि पीम की रणनीति एक जेबकतरे जैसी है जो चोरी से पहले लोगों का ध्यान बांट देता है।

अपशब्द नंबर-60 – अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को घोड़ा कहा – 24/07/2019

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घोड़ा कहा।

अपशब्द नंबर-59 – अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी की तुलना गंदी नाली से की – 24/06/2019

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना गंदी नाली से की। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने इंदिरा गांधी को मां गंगा बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी को गंदी नाली बता दिया।

अपशब्द नंबर-58 – सिद्धू ने पीएम मोदी को बताया काला अंग्रेज – 10/05/2019

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा में कहा, ‘कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश को आजादी दिलाई। यह मौलाना आजाद और महात्मा गांधी की पार्टी है। उन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौर वालों अब काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे।

अपशब्द नंबर-57 – प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को बताया कायर – 09/05/2019

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा – इनसे बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा।

अपशब्द नंबर-56 – अशोक तंवर ने पीएम मोदी को रावण कहा – 09/05/2019

हरियाणा के सिरसा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से कर डाली।

अपशब्द नंबर-55 – संजय निरुपम ने पीएम मोदी को बताया औरंगजेब का आधुनिक अवतार – 07/05/2019 कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं। बनारस में कॉरिडोर के नाम पर सैकड़ों मंदिरों को तुड़वाया गया। विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर 550 रुपए की जो फीस लगाई गई है वे इस बात का सबूत है कि जो काम औरंगजेब नहीं कर पाया वे नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री को दुर्योधन कहे जाने को उचित ठहराते हुए संजय निरुपम ने कहा कि मैं तो उनको औरंगजेब कह रहा हूं।

अपशब्द नंबर-54 – प्रियंका गांधी वाड्रा ने की दुर्योधन से तुलना – 07/05/2019

प्रियंका धी वाड्रा ने अंबाला से कांग्रेस की उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना दुर्योधन से कर दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविता का जिक्र किया। कहा कि दुर्योधन में भी ऐसा ही अहंकार था। जब भगवान कृष्ण उसे समझाने गये तो उसने उन्हें बंधक बनाने का प्रयास किया।

अपशब्द नंबर-53 – सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी को दर्शनीय घोड़ा कहा – 6/05/2019

पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दर्शनीय घोड़ा कहा।

अपशब्द नंबर-52 – प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘हिंदू आतंकवादी’ – 5/05/2019

राजस्थान की दौसा पंचायत समिति के प्रधान दीन दयाल बैरवा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संविधान खतरे में है और एससी-एसटी को एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करना है और हिंदू आतंकवादी मोदी जैसे शख्स को प्रधानमंत्री पद से हटाना है।

अपशब्द नंबर-51 – प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘गदहा’ – 9/04/2019

कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, एक सेहतमंद व्यक्ति का सीना 36 इंच का होता है, बॉडी बिल्डर का सीना 42 इंच का हो सकता है, केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है। बैलों का सीना 100 इंच का होता है।

अपशब्द नंबर-50 – प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘नामर्द’ – 18/03/2019

कर्नाटक कांग्रेस के नेता बी नारायण राव ने कहा कि जो लोग नामर्द हैं वे शादी कर सकते हैं, लेकिन बच्चे नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री मोदी शादी कर सकते हैं, लेकिन बच्चे नहीं हो सकते। यह कोई पीएम नहीं है जो काम करता है, लेकिन एक पीएम जो झूठ बोलता है।

अपशब्द नंबर-49 – कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का विवादित बयान – 16/03/2019

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 16 मार्च को टीवी बहस के दौरान पीएम मोदी की तुलना आतंकी मसूद अजहर, ओसामा बिन लादेन, दाऊद इब्राहिम और आईएसआई से कर दी थी। कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने टीवी बहस के दौरान कहा कि MODI का मतलब है मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई।

अपशब्द नंबर-48 – आतंकी जैसे दिखते हैं पीएम मोदी- विजयाशांति – 09/03/2019

कांग्रेस तेलंगाना यूनिट की अध्यक्ष ने शम्साबाद में एक जनसभा में विजयाशांति कहा कि लोग प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पता नहीं कब वे बम फेंक दें। वे आतंकी जैसा दिखते हैं। लोगों को प्यार करने के बजाय उन्हें वे डराते हैं। किसी प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं होना चाहिए।

अपशब्द नंबर-47 – राशिद अल्वी ने प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे – 25/01/2019

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद बड़े-बड़े महलों में रहते हैं, लाखों के सूट पहनते हैं, लेकिन अपनी बुजुर्ग मां को छोटे से कमरे में रखते हैं। इतना ही नहीं अल्वी ने यह भी कहा कि यदि 2019 में फिर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

अपशब्द नंबर-46 – सुशील कुमार शिंदे ने पीएम मोदी को हिटलर और तानाशाह कहा – 10/01/2019

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी एक तानाशाह की तरह बर्ताव कर रहे हैं।

अपशब्द नंबर-45 – श्यामसुंदर सिंह धीरज ने पीएम मोदी को चोर और नटवरलाल कहा – 25/12/2018

बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह धीरज ने कहा कि देश की सत्ता पर बैठे चौकीदार चोर हैं। चौकीदार नटवर लाल है।

अपशब्द नंबर-44 – रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को कहा तुगलक – 07/12/2018

कांग्रेस की मीडिया ब्रीफिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिल्कुल मोहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

अपशब्द नंबर-43 – कांग्रेस विधायक ने दी गाली, मां के बारे में कहे अपशब्द – 03/12/2018

राजस्थान के कांग्रेस नेता और बागीदौरा सीट से कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने हिन्दी और वागड़ी में दिए भाषण के दौरान भाजपा के नारे ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ को दो बार बोलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी और उनकी मां के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

अपशब्द नंबर-42 – कांग्रेसी विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को “साला मोदी” कहा – 26/11/2018

राहुल गांधी के करीबी और झारखंड के कद्दावर नेता और विधायक इरफान अंसारी ने साला मोदी कहा।

अपशब्द नंबर-41 – विलासराव मुत्तेमवार ने पिता को लेकर उठाए सवाल – 25/11/2018

राजस्थान में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विलासराव मुत्तेमवार ने कहा कि राहुल गांधी की चार पीढ़ियों को पूरा देश जानता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का बाप कौन हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता

अपशब्द नंबर-40 – जिग्नेश मेवाणी ने दी गाली – 25/11/2018

राहुल गांधी के खास और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे। जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक नालायक बेटे हैं, क्योंकि नोटबंदी को जस्टिफाई करने के लिए उन्होंने अपनी 90 साल की माता जी को लाइन में खड़ा कर दिया।

अपशब्द नंबर-39 – राज बब्बर ने मां को लेकर दिया विवादित बयान – 22/11/2018

तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के नेता राज बब्बर ने इंदौर की एक चुनावी सभा में सारी हदों को पार करते हुए कहा कि आज डॉलर के सामने रुपया इतना गिर गया है कि पीएम मोदी की मां की उम्र के करीब पहुंचने लगा है।

अपशब्द नंबर-38 -संजय निरुपम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी से बुरा कुछ भी नहीं – 09/11/2018

तत्कालीन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि हर बुरे काम के लिए ये लोग कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हैं। नरेन्द्र मोदी से बुरा तो कुछ है ही नहीं। ऐसा न हो कि नरेन्द्र मोदी की पैदाइश के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया जाए। हम आपके जैसे क्रूर नहीं हैं कि आपको फांसी पर चढ़ाएं। आपको फांसी पर चढ़ना है और यह काम देश की जनता अगले साल करेगी। आपको शारीरिक रूप से नहीं मारा जाएगा। अगले साल चुनाव में आपकी राजनीतिक हत्या होगी।

यहां पढ़ें- KSHETRAPAL Hindu Temple Khadagada: डूंगरपुर में क्षेत्रपाल दादा की पालकी यात्रा में उमड़े भक्त; गूंजे भगवान श्रीराम और हनुमान के जयकारे

अपशब्द नंबर-37 – मल्लिकार्जुन खड़गे ने की हिटलर से तुलना – 04/11/2018

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बांद्रा में मुंबई कांग्रेस के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के साथ वही करना चाहते हैं जो एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी के साथ किया था। संविधान खतरे में है।

अपशब्द नंबर-36 – जिग्नेश मेवानी ने कहा नमक हराम – 25/10/2018

राहुल गांधी के करीबी और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी को 6 बार नमक हराम कहकर संबोधित किया।

अपशब्द नंबर-35 – हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है- राहुल गांधी – 20/09/2018

राहुल गांधी ने राजस्थान के डूंगरपुर में कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी जी ने कहा था मैं देश का प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता हूं, मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं… लेकिन आज देश के दिल में, राजस्थान की जनता के दिल में एक नयी आवाज उठ रही है… गली-गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।’

अपशब्द नंबर-34 – संजय निरुपम ने पीएम मोदी को कहा अनपढ़-गंवार – 12/09/2018

संजय निरुपम ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि देश के लोगों और युवाओं को अपने प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म को बच्चों को दिखाने की कोशिश की जा रही है जो कि गलत है। बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मोदी जैसे अनपढ़ गंवार के बारे में जानकर उन्हें क्या मिलने वाला है।

अपशब्द नंबर-33 – रणदीप सुरजेवाला ने की औरंगजेब से की तुलना – 26/06/2018

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली सल्तनत के औरंगजेब से भी क्रूर तानाशाह नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है। औरंगजेब ने तो सिर्फ पिता को बंधक बनाया था, लेकिन आज के औरंगजेब ने पार्टी सहित पूरे प्रजातंत्र को बंधक बना लिया है।

अपशब्द नंबर-32 – राहुल के तत्कालीन करीबी अल्पेश ठाकोर के बिगड़े बोल – 19/02/2018

अपशब्द नंबर-31 – कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड ने किया अभद्र ट्वीट – 04/02/2018

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदन रम्या ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए ट्वीट लिखा, ”क्या जब आप POT (नशे) में होते हैं तो ऐसा होता है?” दरअसल, 4 फरवरी, 2018 को बेंगलुरु की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, कि सब्जियां उगाने वाले किसान हमारी टॉप ‘TOP’ प्रॉयोरिटी में हैं। मतलब- टोमैटो, ओनियन और पोटैटो।

अपशब्द नंबर-30 – जिग्नेश मेवानी ने प्रधानमंत्री मोदी हिमालय जाने को कहा – 19-12-2017

जिग्नेश मेवानी ने न्यूज चैनल आजतक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि वे मानसिक तौर पर बूढ़े हो चले हैं, उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए, उन्हें हिमालय में जाकर हड्डियां गलानी चाहिए। बहुत बोरिंग आदमी हो गया है।

अपशब्द नंबर-29 – संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘निकम्मा’ कहा – 13-12-2017

न्यूज चैनल आजतक पर बहस के दौरान कांग्रेस के बड़बोले नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निकम्मा कह दिया।

अपशब्द नंबर-28 – सलमान निजामी ने मोदी को दी गाली, पूछा पिता और दादा कौन – 09-12-2017

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस नेता सलमान निजामी ने ट्विटर पर गाली देते हुए पूछा कि मोदी के पिता और दादा कौन हैं। निजामी ने लिखा कि “राहुल गांधी राजीव गांधी का बेटा है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। राहुल गांधी इंदिरा गांधी का पोता है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया। राहुल गांधी जवाहर लाल नेहरू का प्रपौत्र है, जिसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। Narendra Modi Son of …..? Narendra Modi Grand Son of ……?”

अपशब्द नंबर-27 – मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच आदमी’ कहा – 07-12-2017

मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी पर बयान देते हुए कहा कि “मुझको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है?”

अपशब्द नंबर-26 – अस्वस्थ मानसिकता से पीड़ित हैं प्रधानमंत्री- आनंद शर्मा – 27-11-2017

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से कहा कि, “प्रधानमंत्री एक अस्वस्थ मानसिकता से गुजर रहे हैं, जो कि एक राष्ट्रीय मसला है। वे समझते हैं कि उनके आने से पहले गुजरात या देश में कुछ भी नहीं हुआ।” उन्होंने ये भी कहा कि वह ये टिप्पणी प्रधानमंत्री की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं।

अपशब्द नंबर-25 – यूथ कांग्रेस का अपमानजनक ट्वीट – 21-11-2017

यूथ कांग्रेस की ऑन लाइन मैग्जीन ने विवादित ट्वीट किया और विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर चाय बेचने को लेकर तंज कसा।

अपशब्द नंबर-24 – मनीष तिवारी–चूतिया को भक्त बनाना और भक्तों को पर्मानेंट चूतिया – 17-9-2017

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ट्वीट किया और लिखा, इसे कहते हैं चू*** को भक्त बनाना और भक्तों को पर्मानेंट चू*** बनाना- जय हो। यहां तक कि महात्मा भी मोदी को देशभक्ति नहीं सिखा सकते।

अपशब्द नंबर-23 – दिग्विजय सिंह ने किया आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट पोस्ट किया, उसमें मोदी की तस्वीर के साथ तीन लाइन लिखी गई हैं। इसमें लिखा है, ‘मेरी 2 उपलब्धियां: 1- भक्तों को चुतिया बनाया, 2- चुतिया को भक्त बनाया।

अपशब्द नंबर-22 – प्रमोद तिवारी ने पीएम की तुलना गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर से की – 16/11/2016

प्रमोद तिवारी ने कहा कि दुनिया के किसी भी विकसित देश ने आज तक ऐसा फैसला नहीं लिया, जिन लोगों ने ऐसा किया उनमें गद्दाफी, मुसोलिनी और हिटलर हैं, चौथा नाम है नरेंद्र मोदी।

अपशब्द नंबर-21 – राहुल गांधी – जवानों के खून के दलाल – 6/10/2016

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान यात्रा के दौरान दिल्ली पहुंचने पर इन शब्दों का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री के साथ-साथ सेना का भी अपमान किया।

अपशब्द नंबर-20 – राशिद अल्वी – ‘Most stupid PM’ – 16-05-2016

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक बात कह दी। उन्होंने कहा कि गूगल में “most stupid Prime Minister” सर्च करने पर उनका नाम आता है।

अपशब्द नंबर-19 – इमरान मसूद – “Chop Narendra Modi into pieces” – 28/03/2014

इमरान मसूद ने एक चुनावी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कही।

अपशब्द नंबर-18 – सोनिया गांधी – ‘ज़हर की खेती’ – 1/02/2014

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कर्नाटक के गुलबर्ग में कहा मेरा पूरा भरोसा है कि आप ऐसे लोगों को मंजूर नहीं करेंगे जो जहर का बीज बोते हैं।

अपशब्द नंबर-17 – सोनिया गांधी – मौत का सौदागर – 2007

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था। गुजरात की जनता ने इस अपमान का बदला लेते हुए कांग्रेस को बुरी तरह से हराया था।

अपशब्द नंबर-16 – मणिशंकर अय्यर – सांप, बिच्छू और गंदा आदमी – 3/3/2013

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर ने नरेन्द्र मोदी को सांप, बिच्छू और गंदा आदमी कहा था।

अपशब्द नंबर-15 – दिग्विजय सिंह ने रावण से तुलना की – 13/06/2012

दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को राक्षसराज रावण बता दिया। नरेन्द्र मोदी जी की 3D holographic रैली में एक साथ उपस्थिति को उन्होंने रावण बता दिया।

अपशब्द नंबर-14 – मणिशंकर अय्यर – लहू पुरुष, पानी पुरुष, असत्य का सौदागर – नवंबर, 2012

कांग्रेस नेता और सांसद मणिशंकर अय्यर ने नवंबर, 2012 की एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी को लहू पुरुष, पानी पुरुष और असत्य का सौदागर बताया।

अपशब्द नंबर-13 – कांग्रेस सांसद सोमा गंदा पटेल ने घांची कहा – नवंबर, 2012

सुरेंद्रनगर से कांग्रेस के सांसद सोमा गंदा पटेल ने नवंबर 2012 में एक रैली के दौरान मोदी पर जातिगत टिप्पणी की

अपशब्द नंबर-12 – अर्जुन मोढ़वाडिया ने बंदर से तुलना की, कहा – रैबिज से पीड़ित – अक्टूबर 2012

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने अक्तूबर 2012 की अपनी चुनावी रैली के भाषण में नरेंद्र मोदी की तुलना बंदर से की थी। मोडवाडिया ने यह भी कहा था कि मोदी रैबिज से पीड़ित हैं।

अपशब्द नंबर-11 – कांग्रेस सांसद ने चूहा कहा – 2012

कांग्रेस राज्यसभा सांसद हुसैन दालवई ने 2012 के गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर गुजरात की पलनपुर रैली में कहा कि सरदार पटेल के सामने मोदी केवल चूहे मात्र हैं।

अपशब्द नंबर-10 – मनीष तिवारी ने दाऊद इब्राहिम से तुलना की – 2012

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मार्च 2012 में श्री नरेंद्र मोदी की लना दाऊद इब्राहिम से की।

अपशब्द नंबर-9 – कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने असफल पति बताया – नवंबर 2012

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया ने नवंबर 2012 में अपने चुनाव प्रचार के दौरान चुनावी रैलियों में मोदी जी के निजी जीवन के बारे में बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने मोदी के वैवाहिक जीवन पर सवाल खडे़ किये। बाद में चुनाव आयोग ने उनको फटकार लगाते हुए नोटिस भेजा।

अपशब्द नंबर-8 – कांग्रेस नेता ने बदतमीज, नालायक बताया – अप्रैल 2009

कांग्रेस नेता रिजवान उस्मानी ने 2009 के लोकसभा चुनाव की रैली में मोदी को बदतमीज, नालायक कहा और सवाल उठाया कि इसका बाप कौन हैं? इसकी मां कौन है?

अपशब्द नंबर-7 – कांग्रेस सांसद शांताराम ने हिटलर से तुलना की – 07/06/2013

गोवा से कांग्रेस राज्यसभा सांसद शंताराम नाइक ने 7 जून, 2013 में नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर और तानाशाह पोल पोट से की

अपशब्द नंबर-6 – रेणुका चौधरी ने एक वायरस बताया – 07/06/2013

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने 7 जून, 2013 को नरेंद्र मोदी को न्यूमोनिया की तरह का वायरस कहा और उसे नमोनिटिस का नाम दिया।

अपशब्द नंबर-5 – सलमान खुर्शीद ने बंदर से तुलना की 08/06/2013

तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने 8 जून, 2013 को श्री मोदी की बंदर के साथ तुलना की। उन्होंने कहा कि मोदी इस तरह भीड़ को खिंचते हैं, जैसे लोग बंदर के करतब देखने जाते हैं।

अपशब्द नंबर-4 – जयराम रमेश ने भस्मासुर कहा – 13/06/2013

13 जून 2013 को तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मोदी को भस्मासुर कहा।

अपशब्द नंबर-3 – बेनी प्रसाद वर्मा ने पागल कुत्ता कहा – 14/07/2013

कांग्रेस नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने 14 जुलाई, 2013 को नरेंद्र मोदी को पागल कुत्ता कहा।

अपशब्द नंबर-2 – गुलाम नबी आजाद ने गंगू तेली कहा – 17/08/2013

कांग्रेसी नेता तत्कालीन केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 17 अगस्त, 2013 को नरेंद्र मोदी को गंगू तेली बताया।

अपशब्द नंबर-1 – गंदी नाली का कीड़ा-बीके हरिप्रसाद – 2009

कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने 2009 में नरेंद्र मोदी को गंदी नाली का क्रीड़ा कहा। 

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
By Anjali Soni
यहां देखे सबसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ की पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट
यहां देखे सबसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ की पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट
By Juhi Jha
Kulthi Dal Benefits: खाली पेट कुल्थी दाल का सेवन होता है बहुत फायदेमंद, किडनी स्टोन में बहुत लाभदायक
Kulthi Dal Benefits: खाली पेट कुल्थी दाल का सेवन होता है बहुत फायदेमंद, किडनी स्टोन में बहुत लाभदायक
By Preeti Mishra
Mullein Tea Benefits: जानिये क्या है मुल्लेन चाय और इसके अनिगनत फायदे
Mullein Tea Benefits: जानिये क्या है मुल्लेन चाय और इसके अनिगनत फायदे
By Preeti Mishra
Cucumber Raita or Lauki Raita:  खीरा या लौकी रायता कौन है ज्यादा हेल्थी, जानिये सब कुछ
Cucumber Raita or Lauki Raita: खीरा या लौकी रायता कौन है ज्यादा हेल्थी, जानिये सब कुछ
By Preeti Mishra
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मांगे ज्यादा पैसे तो यहां करें शिकायत
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मांगे ज्यादा पैसे तो यहां करें शिकायत
By Juhi Jha
वैशाख माह में इस तारीख को होगा सबसे बड़ा ग्रह गोचर, इन राशियों के लिए लाभदायक
वैशाख माह में इस तारीख को होगा सबसे बड़ा ग्रह गोचर, इन राशियों के लिए लाभदायक
By Juhi Jha
Turmeric Water Benefits: हल्दी का पानी पीने से त्वचा होती है चमकदार, और भी है स्वास्थ्य लाभ
Turmeric Water Benefits: हल्दी का पानी पीने से त्वचा होती है चमकदार, और भी है स्वास्थ्य लाभ
By Preeti Mishra
OTT India is the country’s first hybrid Over-The-Top (OTT) Platform, which not only revives original, creative material, but also incorporates digital technology into Indian content.
About Company
Download Our Apps
Copyright @2023  All Right Reserved – Designed and Developed by Sortd
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट यहां देखे सबसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ की पूरी स्टार कास्ट की लिस्ट Kulthi Dal Benefits: खाली पेट कुल्थी दाल का सेवन होता है बहुत फायदेमंद, किडनी स्टोन में बहुत लाभदायक Mullein Tea Benefits: जानिये क्या है मुल्लेन चाय और इसके अनिगनत फायदे Cucumber Raita or Lauki Raita: खीरा या लौकी रायता कौन है ज्यादा हेल्थी, जानिये सब कुछ आधार कार्ड अपडेट करने के लिए मांगे ज्यादा पैसे तो यहां करें शिकायत वैशाख माह में इस तारीख को होगा सबसे बड़ा ग्रह गोचर, इन राशियों के लिए लाभदायक Turmeric Water Benefits: हल्दी का पानी पीने से त्वचा होती है चमकदार, और भी है स्वास्थ्य लाभ