Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live: देश में दूसरे चरण का मतदान पूरा, मतदान का आंकड़ा आया सामने…

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर मतदान सुबह से जारी है। इसमें यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और केरल सहित अन्य (Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live) कई राज्य शामिल है। दोपहर 3 बजे तक त्रिपुरा में 68.92 फीसदी, असम में 60.32 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 60.60 फीसदी, बिहार में 44.24 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 63.92 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 57.76 फीसदी, कर्नाटक में 50.93 फीसदी, केरल में 51.64 फीसदी, मध्य प्रदेश में 46.50 फीसदी, महाराष्ट्र में 43.01 फीसदी, मणिपुर में 68.48 फीसदी, राजस्थान में 50.27 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 44.13 फीसदी मतदान हुआ है।

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर:

दूसरे चरण के मतदान के तहत कुल 88 सीटों पर  वोटिंग चल रही है। दूसरे चरण में आज राहुल गांधी सहित देश के कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है। इसमें राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, मेरठ सीट से अरुण गोविल, पूर्णिया सीट से पप्पू यादव, जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर सीट से कैलाश चौधरी और खजुराहो सीट से मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा जैसे नाम शामिल है।

Loksabha Election 2024 : राजस्थान की बुजुर्ग मतदाता के लिए क्यों किया पीएम मोदी ने ट्वीट ?

This Live Blog has Ended

राजस्थान में मतदान प्रथम चरण से ज्यादा, परंतु 2019 से कम...

April 26, 2024 9:19 pm

राजस्थान में कुल 60.45 % वोटिंग हुई सबसे ज्यादा बाड़मेर में तो सबसे कम टोंक सवाईमाधोपुर में हुई वोटिंग बाड़मेर में सबसे ज्यादा 69.79% बांसवाड़ा 68.71% झालावाड़ 65.38% चित्तौड़गढ़ 61.81% अजमेर 52.38% भीलवाड़ा 54.67% जालौर 57.75% जोधपुर 58.35% कोटा 65.38% पाली 51.75% राजसमंद 52.17% टोंक-सवाई माधोपुर 51.92% उदयपुर 59.54%

देश भर में दूसरे चरण का मतदान पूरा

April 26, 2024 6:25 pm

देश भर की 88 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान शाम 6 बजते ही थम गया। 5 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से 13 राज्यों में मतदान का प्रतिशत सामने आया है। सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा में 77.53 प्रतिशत हुआ है, वहीं सबसे कम मतदान उत्तरप्रदेश 52.74% में हुआ। वहीं राजस्थान 59.19%, मध्यप्रदेश 54.83%, असम 70.66%, बिहार 53.03%, छत्तीसगढ़ 72.13%, जम्मू कश्मीर 67.22%, कर्नाटक 63.90%, केरल 63.97%, महाराष्ट्र 53.51%, मणिपुर 76.06%, पश्चिम बंगाल 71.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश की 6 सीटों का शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत, कुल मतदान 54.83 प्रतिशत हुआ

April 26, 2024 6:14 pm

मध्यप्रदेश में 6 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान का मतदान का आंकड़ा सामने आ गया है। जहां कुल मतदान 5 बजे तक 54.83 फीसदी हुआ। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान होशंगाबाद में हुआ। होशंगाबाद में सबसे ज्यादा मतदान 63.44 % रीवा में सबसे कम मतदान 45.02 % दमोह में 53.66 % खजुराहो में 52.91 % सतना में 57.18 % टीकमगढ़ में 57.19 %

राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक का मतदान आंकड़ा

April 26, 2024 6:08 pm

1. अजमेर - 52.38% 2. बाड़मेर - 69.79% 3. बांसवाड़ा - 68.71% 4. भीलवाडा - 54.67% 5. चित्तौड़गढ़ - 61.81% 6. जालोर - 57.75% 7. झालावाड़ - बारां 65.23% 8. जोधपुर - 58.35% 9. कोटा - 65.38% 10. पाली - 51.75% 11. राजसमंद - 52.17% 12. टोंक-सवाईमाधोपुर - 51.92% 13. उदयपुर - 59.54%

राजस्थान में प्रथम चरण के मतदान से अधिक हुआ दूसरे चरण का मतदान

April 26, 2024 6:00 pm

राजस्थान में प्रथम चरण के मतदान में 12 लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.27 प्रतिशत ही मतदान हुआ। दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक के मतदान का आंकड़ा 59.19 प्रतिशत का आंकड़ा छू चुका है। जहां सबसे अधिक मतदान बाड़मेर में 69.79 प्रतिशत हुआ हुआ है। सबसे कम मतदान 5 बजे तक के मतदान के अनुसार 51.75 प्रतिशत हुआ है। अभी अंतिम आंकड़ा आना बाकी है।

राजस्थान के बाड़मेर में 5 बजे तक के मतदान में सबसे ज्यादा मतदान

April 26, 2024 5:57 pm

राजस्थान में दूसरे चरण के लोकसभा मतदान में सबसे अधिक मतदान की खबर बाड़मेर लोकसभा सीट पर हुई है। राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदान बाड़मेर में हुई है, जहां 5 बजे तक के मतदान की गणना में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान 5 बजे तक के मतदान के अनुसार 51.75 प्रतिशत हुआ है।

राजस्थान में कई मतदान केन्द्रों पर फर्जी मतदान की शिकायत

April 26, 2024 5:52 pm

राजस्थान की कई सीटों पर फर्जी मतदान की शिकायत लगातार आ रही है। जोधपुर की एक मतदाता ने लिखित में चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवा कर कहा कि उनका वोट सरदारपुरा में किसी और ने डाला है। जब वो अपना वोट देने मतदान केंद्र पहुंची तो उनसे कहा गया कि उनका वोट डाल दिया गया है। इसके अलावा टोंक और बाड़मेर में भी कई जगह गड़बड़ी की खबर सामने आई।

बाड़मेर प्रत्याशी रवीद्र सिंह भाटी के भाई को जिले से बाहर जाने को कहा

April 26, 2024 5:46 pm

राजस्थान लोकसभा सीट बाड़मेर के निर्दलीय प्रत्याशी रवीद्र सिंह भाटी के भाई को बाड़मेर पुलिस ने जिले से बाहर जाने को कहा और ये बोल कर अपील की है कि वो इस जिले का मतदाता नहीं है और मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहा है। इसमें स्थानीय पुलिस ने रवीद्र सिंह भाटी को टैग भी किया है।

अंधड़ तूफान के बाद टोंक में हो रहा है मोबाइल टॉर्च के सहारे मतदान

April 26, 2024 5:36 pm

राजस्थान की टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के मालपुरा में बदले अचानक मौसम के बाद आँधी - तूफान और बारिश आई। इसके बाद बिजली चली गयी और मतदान केंद्र पर अंधेरा छा गया। मतदान केंद्र 128 पर अब मोबाइल टॉर्च के सहारे मतदान किया जा रहा है जिससे मतदाताओं को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।अभी तक वहाँ कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।

रामबाई परिहार ने किया मतदान

April 26, 2024 4:05 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: दमोह जिले की पथरिया विधानसभा की पूर्व विधायक रामबाई परिहार ने हिनौता गांव पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया। तो वहीं दमोह के हटा ब्लॉक अंतर्गत दमोतीपुरा पंचायत के मतदान केंद्र में दमोतीपुरा निवासी तरुण यादव की आज बारात जानी थी। वह दूल्हे बनने के बाद पहले मतदान केंद्र पहुंचे। फिर मतदान कर दुल्हन को लेने रवाना हुए है।

इसरो चीफ ने किया मतदान

April 26, 2024 4:05 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: केरल में आईएसआरओ प्रमुख एस.सोमनाथ ने मतदान किया है। वहां मतदान के बाद कहा, 'मुझे मतदान करके बहुत खुशी हो रही है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं, कि वे आकर मतदान जरूर करें। जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया उनसे मैं कहना चाहूंगा कि संकोच न करें, आएं और मतदान करें।

कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप

April 26, 2024 4:05 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने मतदान के बाद कहा, बहुत सारे मुद्दे हैं। लोकल के छोटे-छोटे मुद्दे हैं। मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं... अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए, लोग आएं और मतदान करें। अनुरोध इस बात का होना चाहिए कि पार्टियों के राजनेता वोट लेने के बाद क्या कर रहे हैं।

मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाई

April 26, 2024 4:05 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: इंफाल में मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के खुफिया इनपुट के मद्देनजर इंफाल में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। मणिपुर में लोग जमकर मतदान कर रहे हैं। यही वजह है कि दोपहर एक बजे तक मणिपुर में 54 फीसदी मतदान हो चुका था। वहीं अभी 3 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर के 68 प्रतिशत पहुंच गया है।

मध्यप्रदेश में कुल मतदान 3 बजे तक

April 26, 2024 3:44 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: एमपी में 46.50 प्रतिशत मतदान। एमपी में सबसे ज्यादा 55.69 प्रतिशत वोटिंग होशंगाबाद लोकसभा में हुई है। एमपी में सबसे कम 37.55 प्रतिशत वोटिंग रीवा लोकसभा में हुई। खजुराहो में 43.89 प्रतिशत मतदान। होशंगाबाद में 55.69 प्रतिशत मतदान। दमोह में 45.69 प्रतिशत मतदान। रीवा में 37.55 प्रतिशत मतदान। सतना में 47.68 प्रतिशत मतदान। टीकमगढ़ में 48.76 प्रतिशत मतदान।

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

April 26, 2024 3:39 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: अजमेर- 43.28, बांसवाड़ा- 60.01, बाड़मेर- 59.71, भीलवाड़ा- 45.39, चित्तौड़गढ़- 51.71, जालोर- 49.85, झालावाड़- बारां 56.12, जोधपुर- 50, कोटा 54.78, पाली- 44.27, राजसमंद- 43.94, टोंक-सवाईमाधोपुर- 42.61, उदयपुर- 51.60।

देश में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत

April 26, 2024 3:37 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: राजस्थान 50.27, मध्यप्रदेश 46.50, असम 6032, बिहार 44.24, छत्तीसगढ़ 63.92, जम्मू कश्मीर 57.76, कर्नाटक 50.93, केरल 51.64, महाराष्ट्र 43.01, मणिपुर 68.48, त्रिपुरा 68.92, उत्तरप्रदेश 44.13, पश्चिम बंगाल 60.60 प्रतिशत।

दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान

April 26, 2024 3:20 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: छतरपुर में कलेक्टर संदीप जी आर, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन ने परिवार के साथ मतदान किया है। वहीं जिला पंचायत की सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने भी वोट डाला है। वहीं दमोह क्षेत्र के अंतर्गत बंडा में तिन्सुआ मतदान केंद्र पर दूल्हा-दुल्हन ने शादी के बाद मतदान कर कर्तव्य निभाया।

नोएडा में बंदरों ने रोका मतदान

April 26, 2024 3:20 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के शहीद भगत सिंह स्कूल में बूथ नंबर 556 पर अचानक वोटिंग रुक गई। वहां बंदरों का एक झुंड मतदान केंद्र पर आ गया था। जिस वजह से कर्मचारी कमरे से भाग खड़े हुए थे। इस दौरान कुछ देर के लिए वोटिंग बंद हो गई थी। हालांकि 10 मिनट बाद ही बंदरों को भागकर मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई।

मध्यप्रदेश में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग

April 26, 2024 1:53 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: एमपी में 38.96 प्रतिशत मतदान। एमपी में सबसे ज्यादा 45.71 प्रतिशत वोटिंग होशंगाबाद लोकसभा में हुई है। एमपी में सबसे कम 31.85 प्रतिशत वोटिंग रीवा लोकसभा में हुई। खजुराहो में 37.89 प्रतिशत मतदान। होशंगाबाद में 45.71 प्रतिशत मतदान। दमोह में 37.57 प्रतिशत मतदान। रीवा में 31.85 प्रतिशत मतदान। सतना में 40.83 प्रतिशत मतदान। टीकमगढ़ में 40.21 प्रतिशत मतदान।

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत

April 26, 2024 1:46 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: अजमेर- 35.77, बांसवाड़ा- 46.53, बाड़मेर- 47.48, भीलवाड़ा- 37.01, चित्तौड़गढ़- 40.50, जालोर- 41.47, झालावाड़- बारां 44.20, जोधपुर- 39.90, कोटा 42.51, पाली- 36.59, राजसमंद- 36.88, टोंक-सवाईमाधोपुर- 34.64, उदयपुर- 41.32।

देश में दोपहर 1 बजे तक मतदान

April 26, 2024 1:35 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: यूपी में 35.73 प्रतिशत मतदान, राजस्थान मेें 40.39 प्रतिशत मतदान, एमपी में 38.96 प्रतिशत मतदान, बिहार में 33.80 प्रतिशत मतदान, छत्तीसगढ़ में 53.09 प्रतिशत मतदान, जम्मू् कश्मीर में 42.88 प्रतिशत मतदान, कर्नाटक में 38.23 प्रतिशत मतदान, केरल में 39.26 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में 31.77 प्रतिशत मतदान, मणिपुर में 54.26 प्रतिशत मतदान, त्रिपुरा में 54.47 प्रतिशत मतदान, पश्चिम बंगाल में 47.29 प्रतिशत मतदान, असम में 46.31 प्रतिशत मतदान।

पहले नाव...फिर पैदल सफर..फिर डाला वोट

April 26, 2024 1:18 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है। यहां ग्यासपुर गांव के अनूपपुरा पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए मतदाताओं ने पहले नाव में बैठकर सफर किया और फिर तीन किलोमीटर पैदल चलकर बूथ पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि वो लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नाव से जाखम बांध को पार कर तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बूथ पर पहुंचे हैं।

डूंगरपुर में एक परिवार...4 पीढी...33 वोटर एक साथ

April 26, 2024 1:16 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गडा झुमझी के मतदान केंद्र राउप्रावि छतरपुरा भाग संख्या 68 पर एक ही परिवार के चार पीढियों के 33 मतदाताओं ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने-अपने मताधिकार का उपयोग किया।

आरक्षक को आया हार्ट अटैक

April 26, 2024 1:14 pm

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: दमोह लोकसभा क्षेत्र के काछी पिपरिया मतदान केंद्र पर तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हार्ट अटैक आया था। वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की और अस्पताल ले जाया गया। अब वनरक्षक पांडे खतरे से बहार बताए जा रहे हैं।

एमपी में 11 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत

April 26, 2024 11:42 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: 11 बजे तक का वोटिंग परसेंट, एमपी में हुई 28.15%वोटिंग, सबसे ज्यादा 32.40%वोटिंग हुई खजुराहो लोकसभा में, सबसे कम 24.46%वोटिंग हुई रीवा लोकसभा में, खजुराहो में 28.14 %वोटिंग, होशंगाबाद में 32.40%वोटिंग, दमोह में 26.84%वोटिंग, रीवा में 24.46%वोटिंग, सतना में 30.32%वोटिंग, टीकमगढ़ में 26.96%वोटिंग

देश में 11 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत

April 26, 2024 11:38 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: राजस्थान 26.84, मध्य प्रदेश 28.15, असम 27.43, बिहार 21.68, छत्तीसगढ़ 35.47, जम्मू कश्मीर 26.61, कर्नाटक 22.34, केरल 25.61, महाराष्ट्र 18.83, मणिपुर 33.22, त्रिपुरा 36.42, उत्तरप्रदेश 24.31, पश्चिम बंगाल 31.25 प्रतिशत।

जोधपुर: ढोल-नगाड़ों के साथ कई महिलाएं मतदान करने पहुंची

April 26, 2024 11:16 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: जोधपुर में ढोल-नगाड़ों के साथ कई महिलाएं मतदान करने पहुंची, जोधपुर के रातानाडा के पास पांचबत्ती इलाके में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंच रहे मतदाता, इस बार बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैl

जैसलमेर से बड़ी खबर, बूथ नंबर 142 में मतदान का बहिष्कार

April 26, 2024 11:14 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: जैसलमेर के बड़ाबाग गांव में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, ग्रामीणों ने सुबह से नहीं किया कोई मतदान, कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की दी थी चेतावनी, गांव के नजदीक डंपिंग यार्ड बना हुआ है बनी हुई है परेशानी का कारण, विधायक छोटू सिंह भाटी पहुंचे समझाइश करने...

खजुराहो के गढ़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया मतदान

April 26, 2024 11:03 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: छतरपुर - बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने किया मतदान, गढ़ा गांव में पोलिंग बूथ पर डाला वोट, मतदान के बाद बोले सबसे पहले मतदान बाद में जल पान, देश हित राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान अवश्य करे सभी

कर्नाटक : सीएम सिद्धारमैया ने डाला वोट

April 26, 2024 11:03 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: कर्नाटक में भी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी मतदान किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामराजनगर के सिद्धारमना हुंडी गांव के मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होने राज्य के लोगों से मतदान की अपील की।

केरल : वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने की वोटिंग

April 26, 2024 10:54 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल में भी मतदान को लेकर वोटर्स में उत्साह दिख रहा है। यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी भी मताधिकार का इस्तेमाल करते नजर आए। एके एंटनी ने तिरुवनंतपुरम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट कास्ट किया।

सिरोही : वोटर से अभद्रता का आरोप, समझाइश के बाद वोटिंग शुरू

April 26, 2024 10:54 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: सिरोही के रोहिडा में मांडवाडा देव के 135 नंबर बूथ पर मतदाताओं ने पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने के आरोप लगाए। जिसके बाद बूथ पर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह पहुंचे और हेड कॉन्स्टेबल को वहां से हटाया। इसके बाद थानाधिकारी जितेंद्र सिंह की समझाइश पर ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।

सिरोही : दूल्हा-दुल्हन ने किया मतदान

April 26, 2024 10:38 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सिरोही में भी वोटिंग हो रही है। यहां जैतपुरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर नवविवाहित दुल्हे ने मतदान किया। दूल्हा अपनी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ मतदान करने पहुंचा।

भीलवाड़ा- बारां: ट्रांसजेडर वोटर्स में भी वोटिंग का उत्साह

April 26, 2024 10:28 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: भीलवाड़ा और बारां में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। यहां ट्रांसजेडर वोटर्स में भी वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आया। दोनों ही जगहों पर ट्रांसजेडर वोटर्स मतदान केंद्रों पर समूह में वोटिंग करने पहुंचे और मतदान के बाद बाकी लोगों से भी मतदान की अपील की।

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की वोटिंग की अपील

April 26, 2024 10:26 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा के शक्ति नगर स्थित स्प्रिंडल स्कूल मतदान केंद्र पर पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने राजस्थान फर्स्ट के जरिए मतदाताओं से मतदान की अपील की है। कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर 2413 मतदान केंद्रों पर वोटिंग चल रही है।

चित्तौडगढ़ : बारात के साथ पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा

April 26, 2024 10:08 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: चित्तौड़गढ़ की देबारी पंचायत में एक दूल्हा पूरी बारात लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मतदान केंद्र पहुंचा। दूल्हे ने शादी से पहले मताधिकार का इस्तेमाल किया। देबारी निवासी जितेंद्र वैष्णव की बारात देबारी से 50 किमी दूर राजसमंद जिले के देलवाड़ा जाने से पहले पोलिंग बूथ पर पहुंची।

देश में सुबह 9 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत

April 26, 2024 10:07 am

राजस्थान- 11.71, मध्यप्रदेश- 13.82, असम-9.71, बिहार- 9.65, छत्तीसगढ़- 15.42, जम्मू-कश्मीर- 10.39, कर्नाटका- 9.21, केरल- 11.90, महाराष्ट्र- 7.45, मणिपुर- 15.49, त्रिपुरा- 16.65, उत्तर प्रदेश- 11.67, पश्चिम बंगाल- 15.68

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत:

April 26, 2024 9:50 am

अजमेर में 11.66 फीसदी, बांसवाड़ा 12.75 फीसदी, बाड़मेर 12.10 फीसदी, भीलवाड़ा 11.66 फीसदी, चित्तौड़गढ़ 10.89 फीसदी, जालौर 12.01 फीसदी, झालावाड़ 10.45 फीसदी, पाली 10.50 फीसदी, राजसमंद 11.77 फीसदी, टोंक सवाई माधोपुर 10.89 फीसदी, उदयपुर 11.88 फीसदी

नरसिंहपुर: मंत्री प्रहलाद पटेल ने परिवार के साथ डाला वोट

April 26, 2024 9:44 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: एमपी सरकार में मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट डाला है। इस दौरान उनके साथ छोटे भाई जालम सिंह पटेल ने भी वोट किया है। प्रहलाद पटेल ने बताया कि वे सुबह साढ़े छह मतदान करने आ गए थे। आप सभी मतदान ज़रूर करें।

सवाईमाधोपुर : 984 बूथों पर वोटिंग जारी

April 26, 2024 9:25 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: सवाईमाधोपुर में भी अल सुबह से ही मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। यहां 984 मतदान केंद्र बनाए गए हैं...जिन पर पूरे उत्साह के साथ मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

होशंगाबाद: दुल्हन ने विदाई से पहले डाला वोट

April 26, 2024 9:21 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: होशंगाबाद लोकसभा के नरसिंहपुर मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय में दुल्हन साक्षी साहू ने मतदान किया है। वह शादी के जोड़े में पति के साथ मतदान केंद्र पर पहुंची थी। इस तरह से साक्षी ने विदाई से पहले वोट डालकर अपना कर्तव्य निभाया है।

मतदाताओं में काफी उत्साह, तीन पीढ़ियों ने किया एक साथ मतदान

April 26, 2024 8:55 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: भीलवाड़ा में भी चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। आसींद स्थित एक पोलिंग बूथ पर तीन पीढ़ियां एक साथ मतदान करती नजर आईं। मां, बेटे और पोते ने मतदान किया और पोलिंग बूथ के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली।

जोधपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने डाला वोट

April 26, 2024 8:51 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट कास्ट किया। इसके बाद उन्होंने लोगों से मतदान जरुर करने की अपील की। शेखावत ने कहा कि आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है। आज मतदान का प्रतिशत निश्चित रुप से बहुत बढ़ेगा।

कोटा: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डाला वोट

April 26, 2024 8:49 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी कोटा में परिवार के लोगों के साथ मतदान किया। वो सुबह 7 बजे ही पत्नी, बेटे और दोनों पुत्रवधुओं के साथ वीर सावरकर नगर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने लोगों से भी मतदान की अपील की।

बांसवाड़ा: भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने पत्नी संग डाला वोट

April 26, 2024 8:48 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: बांसवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया अपनी पत्नी रेशम मालवीया के साथ मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बांसवाड़ा के बागीदौरा के भवानपुरा गांव के बूथ नंबर 22 पर मतदान किया।

उदयपुर : मतदाताओं का ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत

April 26, 2024 8:34 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: उदयपुर के आसपुर के पूनाली बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां आकर्षक सजावट के बीच ढोल नगाड़े बजाकर और तिलक लगाकर मतदान करने आने वाले मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है। सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं...जहां पर मतदान के बाद मतदाता सेल्फी ले रहे हैं। डूंगरपुर जिले की हर विधानसभा में 8 महिला मतदान केंद्र के अलावा 8- 8 यूथ मतदान केंद्र, दिव्यांग और इको फ्रेंडली मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मध्य प्रदेश: 7 बजे मतदान शुरू नहीं हुआ तो विधायक को आया गुस्सा

April 26, 2024 8:33 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: पूर्व वित्त मंत्री और दमोह विधायक जयंत मलैया सुबह 7 बजे दमोह के सेंट नार्वेट स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे थे। जहां मतदान शुरू नहीं हुआ था। जबकि मतदान केंद्र पर लोगों की कतार लगी थी। यह देखकर मलैया भड़क गए। उनकी फटकार के बाद मतदान शुरू हो पाया।

राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने किया मतदान

April 26, 2024 8:32 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मतदान कर दिया है। पूर्व सीएम गहलोत ने सुबह सुबह जोधपुर स्थित अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट कास्ट किया। इसके बाद उन्होंने लोगों से भी मतदान की अपील की।

मध्य प्रदेश के सतना के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी

April 26, 2024 8:20 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: मध्य प्रदेश के सतना शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 100 प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर में ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है। जहां अभी तक ईवीएम से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग लगी है।

राजस्थान में हम डबल डिजिट में सीटें जीतेंगे: पूर्व सीएम अशोक गहलोत

April 26, 2024 8:16 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि ''बीजेपी की हालत बहुत ख़राब है, कांग्रेस ने पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके आलावा पूर्व सीएम ने कहा कि ''किसी को यकीन नहीं था कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के बयान देंगे। प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता को बहुत धक्का लगा है।

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने किया मतदान

April 26, 2024 8:13 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने भी मतदान कर दिया है। उन्होंने मतदान के बाद लोगों से मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करने की अपील की।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा में वोटिंग को लेकर लगी लंबी कतारें:

April 26, 2024 8:08 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: दूसरे चरण के मतदान के लिए राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग चल रही है। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों के मदतन केंद्रों पर भारी संख्या में लोग वोट डालने पहुंच रहे है। आदिवासी बाहुल्य सीट डूंगरपुर-बांसवाड़ा के बूथ पर सुबह-सुबह अच्छा माहौल है। पुरुषों के साथ महिलाएं भी सुबह से मतदान के लिए लाइन लगाकर अपने मतदान का प्रयोग करने का इंतज़ार कर रही है।

मध्य प्रदेश में पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें:

April 26, 2024 8:05 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: मध्य प्रदेश के सतना शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 100 प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर में ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है। यहां अभी तक ईवीएम से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। जिस कारण से मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई है।

मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें:

April 26, 2024 7:59 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। पहले एक घंटे में मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।

जम्मू-कश्मीर में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह

April 26, 2024 7:53 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान करने के लिए लोग किशनपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े हैं।

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट, कहा-तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे

April 26, 2024 7:46 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि "देश विकास चाहता है इसलिए इस चुनाव के बाद फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे।"

हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं: मुख्य चुनाव आयुक्त

April 26, 2024 7:40 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: हम पिछले 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। सभी बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मतदाताओं के लिए पेयजल, पंखे सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मतदाताओं को बाहर निकल कर मतदान करने की जरूरत है। सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है। कहीं से भी हिंसा की कोई सूचना नहीं है। सभी बूथों पर फोर्स मौजूद रहेगी। ''

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर मतदान:

April 26, 2024 7:11 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: पश्चिम बंगाल में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से तीन संसदीय सीटों पर आज मतदान है। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर लोग कतार में खड़े हैं। पहले चरण में पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड मतदान हुआ था। इस बार भी यहां मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

पीएम मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील:

April 26, 2024 7:06 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: बता दें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज देश में 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर मतदाताओं को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।

पीएम मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील:

April 26, 2024 7:06 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: बता दें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज देश में 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर मतदाताओं को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।

पीएम मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील:

April 26, 2024 7:06 am

Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting: बता दें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज देश में 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट कर मतदाताओं को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा- लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।

एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन
एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन
By Anjali Soni
Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल
Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल
By Preeti Mishra
Cucumber  Side Effects :  सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार
Cucumber Side Effects : सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार
By Preeti Mishra
Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा
Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा
By Preeti Mishra
Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर
Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर
By Preeti Mishra
Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों
Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों
By Preeti Mishra
मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें
मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें
By Anjali Soni
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
By Anjali Soni
OTT India is the country’s first hybrid Over-The-Top (OTT) Platform, which not only revives original, creative material, but also incorporates digital technology into Indian content.
About Company
Download Our Apps
Copyright @2023  All Right Reserved – Designed and Developed by Sortd
एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल Cucumber Side Effects : सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट