Loksabha Election 2024 PM In Pushkar Rajasthan : तीर्थराज पुष्कर में गरजे पीएम मोदी…2024 का चुनाव सैकड़ों साल का भविष्य तय करेगा, कांग्रेस को  क्यों कहा करेला उस पर भी नीम चढ़ा ?

Loksabha Election 2024 PM In Pushkar Rajasthan

Loksabha Election 2024 PM In Pushkar Rajasthan : अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के प्रसिद्ध अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में चुनावी सभा की। यह राजस्थान में उनकी लगातार तीसरी सभा थी। जिसमें उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सामान्य नहीं है, यह सैकड़ों सालों का भविष्य तय करने वाला है। वहीं मोदी ने कांग्रेस पर भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला।

पुष्कर और बीजेपी दोनों का कमल से संबंध

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज छह अप्रैल को ही भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी। यह संयोग देखिए कि आज ही मुझे पुष्कर क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला है। ब्रह्माजी तो नियंता हैं…निर्माता हैं और भाजपा भी नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। सबसे बड़ी बात इस क्षेत्र का कमल से संबद्ध है और भाजपा की पहचान भी देश के कोने-कोने में कमल खिलाने जा रही है, इसलिए पूरा देश कह रहा है फिर एक बार… मोदी सरकार। चार जून…400 पार।

2024 का चुनाव सामान्य नहीं है

पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में कभी कभी ऐसे मौके आते हैं। जब उस देश के नागरिकों का एक फैसला अगले सैकड़ों वर्षों का भविष्य तय करता है। 2024 का यह चुनाव ऐसा ही बड़ा अवसर है। यह सामान्य चुनाव नहीं है, आप याद करिए कितने दशकों से हमारे देश में जोड़ तोड़ वाली सरकार चल रही थीं। गठबंधन की मजबूरियां, हर किसी के अपने स्वार्थ…इस सबमें देश का हित पीछे छूट गया। कांग्रेस के समय में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवाओं का जीना मुश्किल हो गया। हर दिन अखबारों में या तो घोटाओं की खबरें छपती थीं या आतंकी हमलों की खबरें आती थीं। लेकिन 2014 से देश में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हुई।

वंदे भारत की रफ्तार से विदेशी भी हैरान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दशकों बाद देश को आप सब जागरुक मतदाताओं ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार दी। आज भारत समंदर पर बड़े बड़े पुल बना रहा है। पहाड़ों में भी सुरंगें बनाकर सीमा की सुरक्षा बढ़ा रहा है। अब जब अजमेर से वंदेभारत ट्रेन रफ्तार भरती है तो विदेशी भी हैरान हो जाते हैं। अब राजस्थान में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर बन रहे हैं। भाजपा के शासन में राजस्थान विकास की नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Sonia Attack On PM Modi : राजस्थान से सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, देश में लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है, हम सब इसका जवाब देंगे

जहां कांग्रेस, वहां विकास नहीं हो सकता

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां रहती है, वहां विकास हो ही नहीं सकता। कांग्रेस ने ना कभी गरीब की परवाह की और ना ही कभी वंचितों, शोषितों, युवाओं के बारे में सोचा। कांग्रेस के लिए यही कहा जा सकता है एक तो करेला दूसरा नीम चढ़ा। एक तो परिवारवादी पार्टी और दूसरा उतना ही भ्रष्टाचारी पार्टी। आप याद करिए कांग्रेस सरकार में राजस्थान को लेकर कैसी खबरें आती थीं। इनसे देश में राजस्थान की चर्चा नकारात्मक कारणों से होने लगी थी। लेकिन जब से बीजेपी आई है, तब से चर्चा पेपर माफिया पर हो रही कार्रवाई की हो रही है। अब खबरें अपराधियों पर कस रहे कानून के शिकंजे की आती हैं।

100 दिन में ईआरपीसी पर बनी सहमति

पीएम मोदी ने कहा राजस्थान में भाजपा सरकार के आने के 100 दिन के भीतर ही वर्षों से लटकी ईआरसीपी पर सहमति बन गई है। ईआरसीपी से राजस्थान के बड़े इलाके में पानी का संकट खत्म होने जा रहा है। जिस तेज रफ्तार से देश का विकास होना चाहिए। वो तेज रफ्तार सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: सहारनपुर में आज पीएम मोदी की चुनावी जनसभा, कांग्रेस जयपुर और हैदराबाद में करेंगी घोषणापत्र जारी

कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लीम लीग की छाप

पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि झूठ का यह पुलिंदा कांग्रेस की एक बहुत बड़ी सच्चाई बेनकाब करने वाला है। इसके हर पन्ने पर भारत के टुकडे करने की बू आ रही है, कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है। जो सोच आजादी के समय मुस्लिम लीग में थी। मुस्लिम लीग के उस समय के विचारों को कांग्रेस आज भारत पर थोपना चाहती है। मुस्लिम लीग की छाप वाले इस घोषणा पत्र में जो बचाकुछा हिस्सा था, उसमें वामपंथी लेफ्टीज हावी हो गए हैं।

कांग्रेस पार्टी को ठेके पर दे चुकी है

पीएम मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस के पास ना सिद्धांत बचे हैं ना ही नीतियां बची हैं। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस सब कुछ ठेके पर दे चुकी है, पूरी कांग्रेस पार्टी को आउटसोर्स कर चुकी है। क्या ऐसी कांग्रेस देशहित में कोई काम कर सकती है। घोषणा पत्र देखेंगे तो यह भारत को पिछली शताब्दी में धकेलने का एजेंडा लेकर आए हैं।

यह भी पढ़ें : Ashok Of Muzaffarpur: पीएम मोदी को भगवान मानने वाले अशोक ने इस बार लिखवाया अबकी बार 400 पार…

अब कांग्रेस को सजा देने का समय

कांग्रेस ने गरीब और वंचित वर्ग की तरह ही कभी नारी शक्ति की परवाह नहीं की। अब मेरी माताएं बहनें अपनी जागरुकता से कांग्रेस से दशकों के पाप का हिसाब मांगने के लिए तैयार हो गई हैं। आजादी के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी देश की बेटियों का जीवन कष्टमय बीता। इसके लिए कांग्रेस को सजा मिलनी चाहिए। 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को कमल पर बटन दबाकर कांग्रेस को कड़ी सजा देने का समय आ गया है।

हमें गर्भ में पल रहे बच्चे की भी चिंता

पीएम मोदी ने कहा कि पहले शौचालय के अभाव में बहन- बेटियों को प्राकृतिक विधि के लिए सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद जाना पड़ता था। दिनभर वह पीड़ा झेलती थीं, क्या यह पीड़ा  उन्हें महसूस नहीं हुई। करोड़ों गरीब बहनों को धुएं में खाना पकाना पड़ता था। इस चूल्हे के धुएं से एक दिन में 400 सिगरेट जितना धुआं माता बहनों के फेफड़ों में जाता था। पानी लाने के लिए दूर दूर चलकर जाना होता था। गर्भास्था के समय पोषक आहार चाहिए। उसकी भी कांग्रेस ने परवाह नहीं की। आज आपका बेटा आपके गर्भ के बच्चे की भी चिंता करता है।

राम मंदिर आए तो कांग्रेस पार्टी से निकाला

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि देश में राम मंदिर बन गया, लेकिन उसकी प्राण प्रतिष्ठा में जाने का विरोध करना शोभा देता है क्या ? इतना ही नहीं अगर कोई प्राण प्रतिष्ठा में आ गया। तो उसको कांग्रेस पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया। क्या इस देश में ऐसा हो सकता है ? प्रभु राम के बिना देश की कल्पना कर सकते हो ? हमारे यहां तो सुबह शाम मिलते हैं तो राम राम सा बोलते हैं। अंतिम विदाई में भी राम नाम बोलते हैं। राम के खिलाफ इतना गुस्सा मेरे दिमाग में नहीं बैठ रहा।

अनाज में रखती थीं पैसा, अब 25 करोड़ बैंक खाते

पीएम मोदी ने कहा कि पहले करोड़ों बहनों के पास बैंक खाता नहीं था। अगर कहीं से थोड़े पैसे बचा लिए तो महिलाओं को उन पैसों को अनाज के डिब्बे में रखना पड़ता था। हमने 25 करोड़ से ज्यादा बहनों के जन-धन बैंक खाते खोले। पहले परिवार में खेत, घर, गाड़ी, दुकान पुरुष के नाम पर होती थी। हमने गरीबों के 4 करोड़ घर बनवाए, इनमें ज्यादातर महिलाओं के नाम हैं।

3 करोड़ लखपति दीदी बनाना मेरा सपना

बीजेपी सरकार ने 12 करोड़ शौचालय बनाए। अब हमारी माता- बहनें कहती हैं यह शौचालय हमारा इज्जत घर है। उज्जवला में गैस कनेक्शन देकर 10 करोड़ गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई। 11 करोड़ परिवारों के घरों में नल से जल पहुंचा। गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए उनके खाते में सीधे 15 हजार करोड़ रुपए भेजे हैं ताकि गर्भ में बच्चा तंदरुस्त हो। एक करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया। मेरा सपना है 3 करोड़ माता-बहनों को मैं लखपति दीदी बनाना चाहता हूं।

सेना में वीर बेटियों के लिए खोले दरवाजे

राजस्थान वीर माताओं की भूमि है यहां वीर माताओं के संस्कार से वीर बच्चे पैदा होते हैं। सेना में राजस्थान की चमक दमक लंबी मूंछ वाले जवानों से ही नहीं बल्कि उनकी वीर माताओं के कारण है। पहले बेटा तो सेना में जा सकता था, वीर बेटियां नहीं जा सकती थीं। मोदी ने वो दरवाजे भी खोल दिए। अब बेटियां भी सेना में जा रहीं।

6 महीने का प्रसूति अवकाश दिया

पीएम मोदी ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान बच्चे को मां की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, लेकिन उसे रोजी-रोटी के लिए छोटे बच्चे को छोड़कर नौकरी पर जाना पड़ता था। इसलिए जो बेटियां काम करती हैं, उनके लिए प्रसूति के बाद 26 हफ्ते की छुट्टी हमारी सरकार ने दी है। हमने संसद में महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण पक्का किया। आज गांव की बेटियां ड्रोन पायलट बनकर खेती में मदद कर रही हैं। खेल के मैदान में कमाल कर रही हैं। इसरो के प्रोजेक्ट को हैंडल कर रही हैं। दुनिया में महिला पायलट का सबसे ज्यादा प्रतिशत भारत में हैं, जो विमान उड़ाती हैं।

यह कामदार नामदारों की गाली पचा जाता है

पीएम मोदी ने कहा कि हमें 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है। आत्मनिर्भर बनाना है। माता-बहनों की सुख, सुविधा, सम्मान, सुरक्षा समृद्धि मोदी की गारंटी है। आज कांग्रेस और शाही परिवार के बड़े नामदार इस कामदार को गाली देते हैं। वो नामदार हैं, शायद गाली देना वो अपना अधिकार मानते होंगे। लेकिन यह कामदार ऐसा है, जो हर गाली पचा जाता है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan: महासंग्राम में नेताओं के शब्द बाण, ओम की चड्ढी से लेकर…क्या-क्या बोले नेता?

अभी तो ट्रेलर, तीसरे कार्यकाल में और बड़े फैसले

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहुत दिन दूर नहीं है। इसके पहले 100 दिन में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा सरकार और भी बड़े फैसले लेने जा रही है। मैं तैयारी करके बैठा हूँ। इसलिए मैं कहता हूँ 10 साल में जो कार्रवाई देखी, वो तो ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ होना बाकी है।

एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन
एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन
By Anjali Soni
Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल
Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल
By Preeti Mishra
Cucumber  Side Effects :  सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार
Cucumber Side Effects : सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार
By Preeti Mishra
Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा
Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा
By Preeti Mishra
Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर
Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर
By Preeti Mishra
Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों
Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों
By Preeti Mishra
मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें
मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें
By Anjali Soni
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
By Anjali Soni
OTT India is the country’s first hybrid Over-The-Top (OTT) Platform, which not only revives original, creative material, but also incorporates digital technology into Indian content.
Download Our Apps
Copyright @2023  All Right Reserved – Designed and Developed by Sortd
एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल Cucumber Side Effects : सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट