Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu: पीएम मोदी का शेखावाटी में शंखनाद…बोले- तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिला ही नहीं पूरा परिवार सुरक्षित हुआ

Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu

Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu : चूरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में दूसरी विजय शंखनाद सभा की। उन्होंने वीरों की धरती शेखावाटी के चूरू में कहा कि पिछले 10 साल में जो कुछ हुआ है, वो तो ट्रेलर है। आप होटल में जाते हैं तो पहले एपेटाइजर लाया जाता है। इसमें कई चटाकेदार चीजें परोसी जाती हैं, तो लगता है इतना आ गया कि इससे तो पेट ही भर गया, अब खाना क्या खाएंगे ? ऐसे ही मोदी ने अब तक जो किया है, वो तो एपेटाइजर है। अभी तो पूरी खाने की थाली आनी बाकी है। बहुत करना है…बहुत सारे सपने हैं। हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

कुदरत इशारा कर रही हवा का रुख किस तरफ

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत राम राम सा…भारत माता की जय..शक्ति स्वरुपा जीण माताजी, सालासर बालाजी महाराज, बाबा खाटूश्याम जी और वीर गोगाजी महाराज को राजस्थान अंदाज में म्हारो बारंबार प्रणाम कहते हुए की। उन्होंने कहा कि यह वीर बेटों को जन्म देने वाली वीर वीरांगना माताओं की पवित्र भूमि है। गर्मी और धूप ने हिम्मत की परीक्षा लेना शुरू कर दिया है। लेकिन आज मौसम जरा ठीक है और जब कुदरत साथ देती है, तो इशारा भी करती है कि हवा का रुख किस तरफ है।

नरेंद्र देवेंद्र के लिए आशीर्वाद मांगने आया है

पीएम मोदी ने कहा कि इस सभा में राजस्थान के किसान, नौजवान और आप सभी माताएं-बहनें इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं। पूरा राजस्थान कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। आज दिल्ली से नरेंद्र देवेंद्र के लिए आशीर्वाद मांगने यहां आया है। जब नरेंद्र देवेंद्र के लिए आशीर्वाद मांगता है तो आप लोग छप्पर फाड़कर दे देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले देश खस्ताहाल में था। कांग्रेस के बड़े बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी। दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी। मैंने तय किया कि हालात बदलने होंगे। मेरे लिए तो मेरा भारत मेरा परिवार है। हमने ईमानदारी से काम किया। कोरोना जैसा इतना बड़ा संकट आया। इसी संकट में हम भारतीयों ने अपने देश को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। चुनौतियों को चुनौती देना ही तो हमारी मिट्टी की ताकत है।

अपनी करनी पार उतरणी

पीएम मोदी ने कहा राजस्थान में कहते हैं अपनी करणी पार उतरनी। हमने परिश्रम किया और परिणाम लाकर दिखा दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए। यह घर महिलाओं के नाम पर हैं। जल जीवन मिशन से राजस्थान में 50 लाख घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। राजस्थान के साढ़े चार करोड़ जरुरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जा रहा है। जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए वो हमने 10 साल में करके दिखाए। इसलिए कहता हूं नीयत सही तो नतीजे सही।

मोदी की गारंटी की चर्चा

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है। राजस्थान उसका बहुत बड़ा उदाहरण है। गरीब महिलाओं के लिए सस्ते उज्जवला गैस सिलेंडर की गारंटी पूरी हो गई है। कांग्रेस पेपरलीक इंडस्ट्री के खिलाफ जांच की गारंटी पूरी हो गई है। पेयजल- सिंचाई के पानी की समस्या खत्म करने की गारंटी दी थी। इसे पूरा करने के लिए ईआरसीपी तेजी से काम हो रहा है। हरियाणा से समझौता कर शेखावाटी में पानी लाने का रास्ता साफ कर दिया है।

तीन तलाक कानून से की मुस्लिम परिवारों की रक्षा

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की धरती पर शेखावाटी के जवानों की शहादत भी हुई थी। वो कश्मीर जहां राजस्थान के वीरों का रक्त बहा…आज जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो गया है। तीन तलाक पर कानून लाकर हमने मुस्लिम महिलाओं की ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की रक्षा की है। पहले परिवार सोचता था कि बेटी की शादी तो कर दी है, कुछ साल बाद पति तीन तलाक दे देगा तो बेटी का क्या होगा। पूरा परिवार इस मुसीबत में जिंदगी गुजारता था। लोकसभा में महिला आरक्षण का कानून भी संसद में पारित कर दिया।

मैं देश नहीं रुकने दूंगा…दोहराई कविता

पीएम मोदी ने कहा कि चूरू आने पर पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। इससे पहले मैं 26 फरवरी 2019 में चूरू आया था। तब देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। हमने आतंकियों को सबक सिखाया था। तब मैंने जो शब्द कहे थे। मैं आज फिर वीरों की धरती पर उन भावों को दोहराता हूं। इसके बाद पीएम ने कविता सुनाते हुए कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की…मैं देश नहीं मिटने दूंगा..मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

यह भी पढ़ें : Congress Manifesto 2024: कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटियां, 30 लाख सरकारी नौकरियां सहित जनता से किए ये वादे…

नया भारत घर में घुसकर मारता है

पीएम मोदी ने सभा के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने भ्रष्टाचार, सेना की स्ट्राइक के सबूत मांगने, प्रभुश्रीराम को काल्पनिक बताने जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को कोसा। उन्होंने कहा कि इस इंडी अलायंस के लोग सत्ता में रहे तब जवानों के हाथ बांधे रखे। वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी नहीं की। हमने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन का अधिकार और सीमा पर पलटवार की खुली छूट दी। आज दुश्मन को भी पता है यह मोदी है यह नया भारत है यह नया भारत घर में घुसकर मारता है। पीएम ने कहा कि पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था। लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी। अब कांग्रेस पार्टी ने एक एडवाइजरी निकाली है, जिसमें सभी इकाइयों से कहा है राम मंदिर की चर्चा चले तो कुछ बोलना ही मत। मुंह पर ताला लगा लेना। हमारा देश हमारी आस्था का इतना घोर अपमान यह देश सह नहीं सकता है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: कही भीषण गर्मी का कहर, तो कहीं भारी बारिश….जानें मौसम का मिजाज

चुनावी नहीं, भ्रष्टाचार बचाओ रैली कर रहे

पीएम मोदी ने कहा कि जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो यह सब एक हो गए हैं। मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। इस समय घमंडिया गठबंधन के लोग चुनावी रैलियां नहीं कर रहे। भ्रष्टाचारियों को बचाने की रैली कर रहे हैं। केवल कांग्रेस के एक सांसद के पास से एक जगह से 300 करोड़ का खजाना मिला है और क्या छुपा है वो तो खोजना है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए कि नहीं? कांग्रेस और इंडी गठबंधन का अपना हित ही इनका कार्यक्रम है। इन्हे गरीब शोषित वंचित के कल्याण से मतलब नहीं है। इन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का दशकों तक भारत रत्न नहीं मिलने दिया। देश में आपातकाल लगाया। संविधान को बंधक बनाया। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। दशकों पुरानी मांग भाजापा ने पूरी की। देश को  आदिवासी राष्ट्रपति दिए। इन्हें चुनाव हराने के लिए गठबंधन ने पूरी ताकत लगा दी।

यह भी पढ़ें : Kailadevi Temple Rajasthan : इस मंदिर में चैत्र में दर्शनों की मान्यता, 40 डिग्री तापमान में भी 6 राज्यों से मीलों पैदल चलकर आते हैं भक्त

अक्लमंद नै इसारौ काफी..19 अप्रैल को क्या करना है

पीएम मोदी ने कहा कि 19 अप्रैल को कांग्रेस- इंडी गठबंधन के साथ क्या करना है, आपको पता है ना। राजस्थान में कहते हैं अक्लमंद नै इशारों ही घणौ। मैं चूरू में देवेंद्र झाझडिया, झुंझुनूं में शुभकरण चौधरी, सीकर में स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। देवेंद्र के साथ मेरा बहुत पुराना निकट नाता रहा है। इन्हें टिकट देने के पीछे मोदी का मकसद था गरीब मां के बेटे के सपने भी पूरे होने चाहिए। मेरे देश के खिलाडी हैं उनको प्रोत्साहन मिले कि आपके खेल का कार्यकाल देश भूलने वाला नहीं है, इसका सिंबल हमारे देवेंद्र हैं। आप भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दीजिए, मैं विश्वास दिलाता हूं आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं एडी चोटी का जोर लगा दूंगा।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 मेें अमेठी से लड़ सकते रॉबर्ट वाड्रा! सांसद स्मृति ईरानी को लेकर बोले…

इन 3 लोकसभा सीटों का क्या पैटर्न ?

पीएम मोदी ने चूरू में सभा को संबोधित कर चूरू के साथ सीकर और झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र को भी साधा। 2009 से 2019 तक तीन लोकसभा चुनावों के आंकड़ों पर गौर करें तो चूरू, सीकर और झुंझुनूं तीनों ही जगह लोकसभा चुनाव में भाजपा का दबदबा रहता आया है। जबकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बाजी मारती दिखती है। पिछले तीन लोकसभा चुनाव में चूरू में भाजपा ही जीत हुई है। वहीं सीकर लोकसभा क्षेत्र में दो बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस का सांसद बना। जबकि झुंझुनूं में भी दो बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का सांसद चुना गया। लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हावी रही है। इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें पिछले चुनाव में 16 सीटों पर कांग्रेस काबिज हुई। भाजपा को 7 सीटें मिलीं। जबकि एक सीट पर बसपा प्रत्याशी निर्वाचित हुआ है।

एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन
एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन
By Anjali Soni
Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल
Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल
By Preeti Mishra
Cucumber  Side Effects :  सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार
Cucumber Side Effects : सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार
By Preeti Mishra
Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा
Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा
By Preeti Mishra
Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर
Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर
By Preeti Mishra
Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों
Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों
By Preeti Mishra
मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें
मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें
By Anjali Soni
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट
By Anjali Soni
OTT India is the country’s first hybrid Over-The-Top (OTT) Platform, which not only revives original, creative material, but also incorporates digital technology into Indian content.
Download Our Apps
Copyright @2023  All Right Reserved – Designed and Developed by Sortd
एक्टिंग छोड़ अब पॉलिटिक्स में दिखेंगी ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने किया BJP ज्वाइन Dry Fruits for Vitamin B12: विटामिन बी12 की है कमी, इन ड्राई फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल Cucumber Side Effects : सावधान! अत्यधिक खीरा का सेवन कर सकता है आपको बहुत बीमार Khaskhas Benefits: गर्मियों में खाएं खसखस के बीज, शरीर रहेगा ठंडा Vitamin D Deficiency: इन लक्षणों से पहचाने शरीर में विटामिन डी की कमी को, ऐसे करें दूर Dry Fruits to Avoid in Summer: गर्मियों में भूलकर भी ना करें इन ड्राई फ्रूट्स का सेवन, जानिये क्यों मांग में सिंदूर लगाए नई-नवेली दुल्हन बन दिखीं आरती सिंह, यहां देखें तस्वीरें इन फिल्मों से बनाया सामंथा रुथ प्रभु ने अपना नाम, जन्मदिन के खास अवसर पर देखें लिस्ट