यह घटना गुजरात के पंचमहाल जिले के तरसंग गाँव की है। यह घटना सोमवार को आधी रात में घटी गयी थी। दूल्हा जब अपनी बारात लेके घर से गाँव के डेरी वाले इलाके में पंहुचा तोह गाँव के ऊपरी जात के लोगो ने उसके घोड़ी पर चढ़ ने पर विरोध और सवाल उठाए । क्युकी दूल्हा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से था। डेरी के पास 11 जान का समूह दूल्हे को घोड़ी पे सवार कर ने के लिए विरोध और अपना आक्रोश दिखाते है। और यह सुनिश्चित कà
- Categories:
- NEWS